• Sun. May 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल का एयर डिफ़ेंस सिस्टम नहीं रोक पाया हूती मिसाइल हमला

Byadmin

May 4, 2025


इसराइल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हूती विद्रोहियों ने इसराइल के एयरपोर्ट को निशाना बनाया

इसराइली अधिकारियों का दावा है कि हूती विद्रोहियों की यमन से दागी गई एक मिसाइल रविवार सुबह इसराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल के पास गिरी.

ऑनलाइन पोस्ट किए गए अपुष्ट वीडियो फुटेज में मिसाइल के गिरने और धुएं के गुबार हवा में उठते हुए दिखाई दिए. इन्हीं वीडियोज में हवाई अड्डे के पास की सड़क पर ड्राइवर्स शेल्टर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इसराइली मीडिया के मुताबिक ब्लास्ट की वजह से चार लोग घायल हुए हैं. शेल्टर लेने की कोशिश में भी दो लोग घायल हुए.

इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने एक बयान में कहा, “जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर कई गुना ज़्यादा ताकत से हमला करेंगे.”

By admin