• Wed. Sep 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल का क़तर में हमास के शीर्ष नेताओं पर हमला, अब तक जो बातें मालूम हैं

Byadmin

Sep 9, 2025


हमले के बाद दोहा में क्षतिग्रस्त एक इमारत

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हमले के बाद दोहा में क्षतिग्रस्त एक इमारत

इसराइल ने क़तर की राजधानी दोहा में हमास के सीनियर नेताओं को निशाना बनाकर हमला किया है.

हमास के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि वार्ताकारों की उनकी टीम को हमले में निशाना बनाया गया है.

ये टीम दोहा में है. हालांकि, इस साल जुलाई महीने के बाद से अब तक इस दल की इसराइल से कोई सीधी वार्ता नहीं हुई है.

क़तर के विदेश मंत्रालय ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का ‘घोर उल्लंघन’ बताया है.

By admin