इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल में लेबनान की ओर से दागे गए कुछ रॉकेट के बाद इसराइल ने लेबनान पर कई हवाई हमले किए हैं.
इसराइली सेना ने कहा है कि उसने दक्षिणी लेबनान में ईरान समर्थित हिज़बुल्लाह के दर्जनों रॉकेट लॉन्चरों और एक कमांड सेंटर को निशाना बनाया है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली हमलों में 7 लोग मारे गए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं और 40 लोग घायल हुए हैं.
लेबनान में हिज़बुल्लाह और फ़लस्तीनी गुटों सहित कई हथियारबंद समूह सक्रिय हैं और इसराइल पर दागे गए रॉकेट को लेकर किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
शनिवार को लेबनान से किया गया रॉकेट हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही इसराइल ने ग़ज़ा में हिज़बुल्लाह के सहयोगी हमास के ख़िलाफ़ अपना आक्रमण तेज़ कर दिया है.
इसराइली सेना ने कहा कि उसने उत्तरी इसराइली शहर मेटुला में तीन रॉकेटों को रोक लिया है और इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है.
हिज़बुल्लाह ने इन हमलों से खुद को किनारा करते हुए कहा है कि उसका इसमें कोई हाथ नहीं है और वह युद्धविराम के प्रति प्रतिबद्ध है.