• Tue. Sep 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘इसराइल की बेशर्मी पर हो कार्रवाई’, क़तर पर हमले के ख़िलाफ़ अरब-इस्लामी देशों की इमरजेंसी मीटिंग

Byadmin

Sep 16, 2025


अरब-इस्लामी देश

इमेज स्रोत, @anwaribrahim

इमेज कैप्शन, अरब-इस्लामी देशों की आपातकालीन शिखर बैठक में इसराइल की कड़ी आलोचना की गई है.

क़तर की राजधानी दोहा में अरब-इस्लामी देशों ने आपातकालीन शिखर सम्मेलन किया है. यह सम्मेलन दोहा में इसराइली हमले के बाद हुआ है.

सोमवार का आपातकालीन शिखर सम्मेलन क़तर के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बुलाया गया था.

इस मौक़े पर क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी ने कहा है कि इसराइल का हमास के वार्ताकारों पर हमला करना साबित करता है कि वह झूठ बोल रहा है. दरअसल वो झूठ बोल रहा है कि उसका मक़सद हमास के क़ब्ज़े में मौजूद बंधकों को छुड़ाना है.

By admin