• Mon. Dec 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर क्यों लगाई माफ़ी की गुहार, उनके ख़िलाफ़ क्या हैं आरोप?

Byadmin

Dec 1, 2025


बिन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, ANGELA WEISS/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, बिन्यामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति को एक दरख़्वास्त दी है और माफ़ी की गुहार लगाई है

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अपने ख़िलाफ़ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों में देश के राष्ट्रपति आइज़ैक हरज़ोग से औपचारिक तौर पर माफ़ी की दरख़्वास्त की है.

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्रपति आइज़ैक हरज़ोग इस “असाधारण गुज़ारिश” पर विचार करने से पहले न्याय अधिकारियों की राय लेंगे, क्योंकि इस क़दम के “महत्वपूर्ण परिणाम हो सकते हैं.”

पिछले पांच साल से नेतन्याहू तीन अलग-अलग मामलों में मुक़दमों का सामना कर रहे हैं.

उन पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप हैं. हालांकि नेतन्याहू खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू (फ़ाइल फोटो)

नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वो चाहते थे कि क़ानूनी प्रक्रिया अपने निष्कर्ष तक पहुंचे, लेकिन “राष्ट्रीय हित” में ये ठीक नहीं रहेगा.

By admin