• Wed. Feb 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ग़ज़ा में फिर से युद्ध छेड़ने की दी धमकी, चेतावनी में और क्या कहा

Byadmin

Feb 12, 2025


इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने युद्ध विराम समझौते को लेकर टिप्पणी की है.

इसराइली बंधकों की रिहाई रोकने के हमास के एलान पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने भी प्रतिक्रिया दी है.

नेतन्याहू ने कहा, “अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता है तो हम ग़ज़ा में युद्ध विराम ख़त्म कर देंगे और लड़ाई शुरू कर देंगे.”

नेतन्याहू ने बताया कि उन्होंने इसराइली सेना को ग़ज़ा
के अंदर और इसके आसपास इकट्ठा होने का आदेश दिया है. उन्होंने यह क़दम हमास की
उस घोषणा के बाद उठाया, जिसमें हमास ने बंधकों की रिहाई रोकने की बात कही थी.

नेतन्याहू ने यह बात साफ़ नहीं की है कि वो शनिवार
तक बाकी के सभी 76 बंधकों की रिहाई की बात कर रहे थे या केवल उन तीन बंधकों की,
जिनकी रिहाई रोकी गई थी, मगर एक मंत्री ने कहा कि उनका मतलब, ‘हर किसी से’
था.

दरअसल, हमास ने सोमवार को कहा था कि वो बंधकों की
रिहाई रोक रहा है, क्योंकि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है. इस दावे को इसराइल ने ख़ारिज कर दिया था.

इसके बाद, अमेरिका
के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमास अगर बंधक बनाए गए सभी नागरिकों को
नहीं छोड़ता है, तो इसराइल को उसके साथ युद्धविराम समझौते को रद्द कर देना चाहिए.

हमास और इसराइल के बीच हुआ युद्धविराम समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ
था. इसके बाद से हमास ने 16
इसराइली
और पांच थाई बंधकों को रिहा कर दिया है. इसके बदले इसराइल ने 566 फ़लस्तीनी क़ैदियों
को रिहा किया है.

By admin