• Fri. Oct 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल के मंत्री ने कहा- ‘सऊदी के लोग ऊंट की सवारी करें’, विवाद के बाद मांगी माफ़ी

Byadmin

Oct 24, 2025


बेज़लेल स्मोत्रिच

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइल के वित्त मंत्री बेज़लेल स्मोत्रिच

इसराइल के वित्त मंत्री बेज़लेल स्मोत्रिच ने गुरुवार को कहा कि वह सऊदी अरब के साथ किसी राजनयिक संबंध बनाने वाले समझौते पर तभी राज़ी होंगे, जब उसमें फ़लस्तीन स्टेट की स्थापना की शर्त शामिल न हो. उन्होंने तंज़ करते हुए कहा कि सऊदी के लोग ‘ऊँटों पर सवारी करते रहें.’

स्मोट्रिच ने कहा, “अगर सऊदी अरब हमसे कहता है कि ‘फ़लस्तीन एक राष्ट्र बनता है तभी रिश्ते सामान्य होंगे,’ तो हमें ये नहीं चाहिए. उनका शुक्रिया. सऊदी अरब के लोग रेगिस्तान में ऊँटों पर सवारी करते रहिए. हम अपनी अर्थव्यवस्था, समाज और देश के विकास का काम करते रहेंगे.”

इसराइली मंत्री ने यह बात ‘टेक्नोलॉजी के दौर में हलाख़ा’ नाम के सम्मेलन में कही. इसे ज़ोमेत इंस्टीट्यूट और माकोर रिशोन अख़बार ने आयोजित किया था.

स्मोत्रिच के बयान की कई विपक्षी नेताओं ने आलोचना की. उन्होंने मंत्री पर अज्ञानता और नुक़सान पहुँचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इसराइल का प्रतिनिधित्व नहीं करते और उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.



By admin