• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल के सेना प्रमुख बोले- हमास से डील कर लेनी चाहिए

Byadmin

Aug 26, 2025


इसराइल के सेना प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल एयाल ज़मीर यरुशलम ओल्ड सिटी में मौजूद वेस्टर्न वॉल के नज़दीक खड़े हुए. उन्होंने काली टोपी पहनी हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसराइल के सेना प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल एयाल ज़मीर ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से अपील की है कि वो हमास के साथ बंधकों की रिहाई के लिए समझौता कर लें.

इसराइल के सेना प्रमुख ने कहा कि ग़ज़ा में बचे बंधकों की रिहाई के लिए डील तैयार है. इसराइली मीडिया ने ये जानकारी दी.

चैनल 13 की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल एयाल ज़मीर ने कहा कि इसराइली सेना ने सौदे की शर्तें तैयार कर ली हैं और अब यह प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के ‘हाथों में’ है.

क्षेत्रीय मध्यस्थों (क़तर और मिस्र) ने इसराइल और हमास के बीच समझौते के लिए जो ताज़ा प्रस्ताव पेश किया है उस पर मंगलवार को इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट चर्चा करने वाली है. इस प्रस्ताव को हमास ने एक सप्ताह पहले ही स्वीकार कर लिया था.

इसराइल में इस महीने की शुरुआत में ग़ज़ा युद्ध के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे. लाखों लोग तेल अवीव की सड़कों पर जमा हुए थे और इसराइली सरकार से मांग की थी कि हमास से जारी युद्ध फ़ौरन रोका जाए और बंधकों की रिहाई के लिए उससे डील की जाए.

By admin