• Mon. Oct 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल के हमले के बाद ईरान के अगले क़दम पर नज़र, क्या कहते हैं वहाँ के अख़बार?

Byadmin

Oct 28, 2024


ईरान के दो सैनिक तेहरान में एक परेड के दौरान

इमेज स्रोत, Morteza Nikoubazl/NurPhoto via Getty Images

सारांश

  • इसराइली हवाई हमलों के ख़िलाफ़ ईरानी एयर डिफ़ेंस सिस्टम की तारीफ़
  • हमले तेहरान में सुरक्षा और शांति को बाधित करने में विफल
  • अख़बारों ने बदले की कार्रवाई का भी आह्वान किया
  • कुछ अख़बारों ने सवाल उठाया कि क्या ये हमला कहानी के अंत की शुरुआत है

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने इसराइली हमलों पर नपी-तुली प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने तत्काल जवाबी कार्रवाई का वादा करने से बचते हुए कहा है कि इसे न तो कमतर आंका जाना चाहिए और ना ही बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाना चाहिए

हालांकि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा कि ईरान हमले का “उचित जवाब देगा”.

लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि ईरान जंग नहीं चाहता. ईरान ने स्वीकार किया है कि इसराइली हमलों में कम से कम चार सैनिक मारे गए.

By admin