• Wed. Dec 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल को लेकर अबू मोहम्मद अल-जुलानी क्या नरम हैं, क्यों कही जा रही है सीरिया के टूटने की बात?

Byadmin

Dec 16, 2024


सीरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अबू मोहम्मद अल-जुलानी पर आरोप लग रहा है कि वह इसराइल की आक्रामकता पर नरम हैं

इसराइल की सरकार ने क़ब्ज़े वाले गोलान हाइट्स में बस्तियों के विस्तार पर मुहर लगा दी है.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इसे ज़रूरी बताते हुए कहा है कि असद का शासन ख़त्म होने के बाद सीरिया से लगी सीमा बिल्कुल खुली है. सीरिया में इस्लामिक विद्रोही गुट अब शासन में है.

नेतन्याहू ने कहा कि गोलान हाइट्स में वह दोगुनी आबादी बसाना चाहते हैं. गोलान हाइट्स पर इसराइल ने 1967 में छह दिनों के युद्ध के बाद क़ब्ज़ा कर लिया था.

अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से इसराइल के नियंत्रण को अवैध माना जाता है. गोलान हाइट्स सीरिया को अलग करने वाला एक बफ़र ज़ोन है.

By admin