• Wed. Dec 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल क्या पाकिस्तान पर तैयार नहीं है, इस्लामाबाद क्यों दे रहा है सफ़ाई?

Byadmin

Dec 31, 2025


पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार का कहना है कि पाकिस्तान सिर्फ़ शांति बनाए रखने और सोशल वर्क के लिए ग़ज़ा जाएगा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार का कहना है कि पाकिस्तान सिर्फ़ शांति बनाए रखने और सोशल वर्क के लिए ग़ज़ा जाएगा

“अगर हमें यह कहा गया कि वहाँ जाकर लड़ना शुरू कर दें, हमास को निशस्त्र करें और उनकी सुरंगों को ख़त्म करें, तो यह हमारा काम नहीं है. यह एक मुसलमान को दूसरे से लड़ाने वाली बात होगी. हम सिर्फ़ शांति बनाए रखने और सोशल वर्क के लिए वहाँ जाने को तैयार हैं.”

यह वह स्पष्टीकरण है, जो पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने शुक्रवार को एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में दी.

उनसे ग़ज़ा में 3500 पाकिस्तानी सैनिक भेजने की मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में सवाल पूछा गया था.

यह पहला मौक़ा नहीं है, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय या ख़ुद विदेश मंत्री को ग़ज़ा में ‘इंटरनेशनल फ़ोर्स’ के लिए पाकिस्तानी सेना भेजने के मामले पर स्पष्टीकरण देना पड़ा हो.

ब्रिटेन में रहने वाली पाकिस्तान की लेखिका आयशा सिद्दीक़ा ने इसराइली अख़बार ‘हारेट्ज़’ में अपने एक लेख में दावा किया था कि राष्ट्रपति ट्रंप, फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर से ग़ज़ा में अपनी सेना भेजने के लिए कह सकते हैं और इस मामले पर फ़ैसला लेना एक बहुत बड़ा जुआ होगा.

By admin