इमेज स्रोत, ANI
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी से अलग होकर चुनाव लड़ने के एलान पर गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना (उद्धव गुट) की ओर से प्रतिक्रिया आई है.
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आनंद दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी मुंबई में एक टूरिस्ट की तरह है’, जो आती है घूमती है और चुनाव हारकर चली जाती है.
आनंद दुबे ने कहा, “मुंबई में कांग्रेस को गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. पिछले 30 वर्षों से कांग्रेस लगातार मुंबई महानगर पालिका चुनाव हारकर विपक्ष में बैठ रही है, तो 2026 में कौन-सा तीर मार लेगी?”
उन्होंने तंज कसा, “कांग्रेस पार्टी मुंबई में एक टूरिस्ट की तरह है. आइए, घूमिए, फिरिए, होर्डिंग लगाइए, बैनर लगाइए, प्रचार करिए और चुनाव हारकर अपने घर बैठिए.”
उनका कहना है कि बीएमसी के चुनाव में भी कांग्रेस का वही हाल होगा जो बिहार और हरियाणा चुनाव में हुआ.
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस को आगे बढ़ने में मदद की.
आनंद दुबे ने कहा, “कांग्रेस पार्टी तो 2019 में हमारी नाव में बैठ गई थी, जिससे वह थोड़ी किनारे पर आ गई. हमने उनकी मदद की तो किनारे आ गई. अब उन्हें लगता है वे बहुत आत्मविश्वास में हैं तो फिर अपनी नाव में बैठकर जाइए. बीच मझधार में डूब जाएंगे या बच जाएंगे, वो कांग्रेस जाने.”
उन्होंने कहा, “लेकिन मुंबई कांग्रेस के जो नेता हैं, उनका जो बड़बोलेपन है और जो रमेश चेन्नितला जी ने कहा है कि अकेले लड़ेंगे, तो लड़ लीजिए. आप लड़िए, हारिए और चिंतन कीजिए.”
महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नितला ने शनिवार को एलान किया कि कांग्रेस बीएमसी का चुनाव अलग होकर लड़ेगी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है. हमें पूरा भरोसा है कि बीएमसी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा.”
उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला स्थानीय लीडरशिप का है.