• Tue. Dec 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल ने कहा ईरान में हमास नेता इस्माइल हनिया को उसी ने मारा था

Byadmin

Dec 24, 2024


हमास के नेता इस्माइल हनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हमास के नेता इस्माइल हनिया को ईरान में मारा गया था

इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में हमास के वरिष्ठ नेता इस्माइल हनिया को मारा था.

इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने पहली बार स्वीकार किया कि इसराइल ने इस साल जुलाई में तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया को मारा था.

उन्होंने अपने भाषण में यमन में ईरान समर्थित हूती समूह के प्रमुखों को निशाना बनाने की बात कही. इसी दौरान वो हमास नेताओं पर भी बोले.

हनिया की मौत

हनिया उस वक्त ईरान के तेहरान में एक इमारत में थे, जब उन्हें मारा गया. उस वक्त भी हमले के लिए हमास और ईरान ने इसराइल को ही ज़िम्मेदार ठहराया था.

वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ ग़ज़ा में युद्धविराम पर सहमति की दिशा में कुछ प्रगति हुई है. हालांकि कोई समयसीमा नहीं बताई जा सकती कि ये समझौता कब तक होगा.

वहीं एक वरिष्ठ फ़लस्तीनी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि हमास और इसराइल के बीच बातचीत 90 फ़ीसदी पूरी हो गई है लेकिन कुछ अहम मुद्दों पर बात करना बाकी है.

By admin