• Tue. Oct 1st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल ने दक्षिणी लेबनान पर ज़मीनी हमले के संकेत दिए, हिज़्बुल्लाह नेता ने कहा- हैं तैयार हम

Byadmin

Oct 1, 2024


27 सितंबर को इसराइली टैंक लेबनान की सरहद के क़रीब

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, 27 सितंबर को इसराइली टैंक लेबनान की सरहद के क़रीब

इसराइली सेना ने बीते कई दिनों में ऐसे संकेत दिए हैं कि वो लेबनान पर ज़मीन के रास्ते आक्रमण कर सकता है.

इसराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने लेबनानी सरहद के क़रीब इसराइली सैनिकों से 30 सितंबर को मुलाक़ात की. इस दौरान गैलेंट ने कहा, ”हम अपनी सारी क्षमताओं का इस्तेमाल करेंगे. आप भी इस मुहिम का हिस्सा हैं. हमें भरोसा है कि आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.”

गैलेंट बोले, ”जो कुछ किए जाने की ज़रूरत है, वो किया जाएगा. हम हवा, जल और ज़मीन के रास्ते अपनी सारी ताकत का इस्तेमाल करेंगे.”

बीबीसी के डिप्लोमैटिक संवाददाता पॉल एडम्स के मुताबिक़, इसराइल चाहता है कि हिज़्बुल्लाह ये सोचे कि ज़मीन के रास्ते हमला हो सकता है. इसके संकेत कई दिनों से दिए जा रहे हैं.

By admin