• Fri. Apr 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल ने माना – उसके सैनिकों की गोली से हुई थी यूएन कर्मचारी की मौत

Byadmin

Apr 25, 2025


ग़ज़ा शहर में कई इसराइली हवाई हमले

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनियों ने गुरुवार को ग़ज़ा शहर में कई इसराइली हवाई हमलों के बारे में जानकारी दी

ग़ज़ा पट्टी में गुरुवार को इसराइल की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 50 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

ग़ज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों और राहतकर्मियों ने ये जानकारी दी है.

एक स्थानीय अस्पताल ने बताया कि उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया शहर के बाज़ार इलाक़े में मौजूद एक पुलिस स्टेशन पर सुबह मिसाइल गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई.

इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने जबालिया में हमास और उसके सहयोगी फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद के “कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर” पर हमला किया है.

इसराइल का कहना है कि इस जगह का इस्तेमाल हमलों की योजना बनाने के लिए किया जा रहा था.

बाद में, हमास की ओर से संचालित सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा कि जबालिया के अर्द हलावा इलाक़े में एक परिवार के घर पर बमबारी में 12 और लोग मारे गए और मलबे के नीचे अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं.

हालांकि, आईडीएफ ने कहा है कि वह रिपोर्टों पर गौर कर रहा है.

वहीं इलाक़े के दूसरे जगहों पर कथित तौर पर 29 लोग मारे गए हैं.

सिविल डिफेंस के मुताबिक़, इनमें छह लोगों का एक परिवार शामिल था. जिनके घर पर ग़ज़ा शहर के उत्तरी शेख़ रादवान इलाके़ में रात में हमला किया गया.

By admin