इमेज स्रोत, Getty Images
ग़ज़ा पट्टी में गुरुवार को इसराइल की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 50 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
ग़ज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों और राहतकर्मियों ने ये जानकारी दी है.
एक स्थानीय अस्पताल ने बताया कि उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया शहर के बाज़ार इलाक़े में मौजूद एक पुलिस स्टेशन पर सुबह मिसाइल गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई.
इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने जबालिया में हमास और उसके सहयोगी फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद के “कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर” पर हमला किया है.
इसराइल का कहना है कि इस जगह का इस्तेमाल हमलों की योजना बनाने के लिए किया जा रहा था.
बाद में, हमास की ओर से संचालित सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा कि जबालिया के अर्द हलावा इलाक़े में एक परिवार के घर पर बमबारी में 12 और लोग मारे गए और मलबे के नीचे अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं.
हालांकि, आईडीएफ ने कहा है कि वह रिपोर्टों पर गौर कर रहा है.
वहीं इलाक़े के दूसरे जगहों पर कथित तौर पर 29 लोग मारे गए हैं.
सिविल डिफेंस के मुताबिक़, इनमें छह लोगों का एक परिवार शामिल था. जिनके घर पर ग़ज़ा शहर के उत्तरी शेख़ रादवान इलाके़ में रात में हमला किया गया.