इमेज स्रोत, X/ @NarendraModi
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
के भारत पहुंचने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रूसी भाषा
में लिखी गई गीता की कॉपी भेंट की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में
लिखी गई गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षा दुनिया भर के लाखों लोगों को
प्रेरणा देती है.”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
गुरुवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. उनका विमान दिल्ली के पालम
एयरपोर्ट पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
खुद जाकर उनका स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत के बाद
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही गाड़ी में बैठकर 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. यह पीएम मोदी का आधिकारिक आवास है.
यूक्रेन के साथ जंग के बाद यह
राष्ट्रपति पुतिन का यह पहला भारत का दौरा है.
इस यात्रा के दौरान, रूसी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.