• Fri. Feb 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसराइल पर हमास के हमले के बारे में पहली रिपोर्ट प्रकाशित, क्या है इसमें

Byadmin

Feb 28, 2025


पुणे में बस में महिला से कथित बलात्कार का अभियुक्त गिरफ़्तार
इमेज कैप्शन, पुणे में बस में महिला से कथित बलात्कार का अभियुक्त गिरफ़्तार

महाराष्ट्र में पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर एक युवती के साथ बस में बलात्कार के मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

पुणे पुलिस ने गुरुवार की रात को अभियुक्त दत्तात्रेय गाडे को गिरफ़्तार किया.

पुलिस ने बताया कि यह हमला एक युवती पर हुआ जो पुणे से फलटण जा रही थी. इस घटना के सामने आने के बाद पुणे पुलिस इस मामले के अभियुक्त दत्तात्रेय गाडे की तलाश कर रही थी.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर के मुताबिक़, इस मामले में अभियुक्त की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई.

पुलिस के मुताबिक़, “पीड़िता पुणे में काम करती है. वो पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर आई थी. उस समय, अभियुक्त उसके पास आया और उसे अपना परिचय दिया. उसने उससे मीठी-मीठी बातें कीं और उसे अपने विश्वास में ले लिया. जब उसने उससे पूछा कि वह कहाँ जा रही है, तो उसने कहा कि वह फलटण जा रही है. तब अभियुक्त ने उसे बताया कि फलटण बस यहाँ नहीं बल्कि कहीं और रुकती है. और वो उसे बस दिखाने के बहाने कहीं और ले गया.’’

By admin