• Mon. May 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इसरो और नासा का ‘निसार’ मिशन क्या है, ये क्यों है खास?

Byadmin

May 19, 2025


निसार की ये कॉन्सेप्ट तस्वीर नासा ने जारी की थी

इमेज स्रोत, NASA

इमेज कैप्शन, निसार मिशन को साल 2024 में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. निसार की ये कॉन्सेप्ट तस्वीर नासा ने जारी की थी

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और भारत की स्पेस एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कई सफल अंतरिक्ष मिशन पूरे किए हैं.

अब नासा और इसरो मिलकर ‘निसार’ नाम के मिशन पर काम कर रहे हैं जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये पृथ्वी की बदलती स्थिति के बारे में विस्तृत अध्ययन करेगा.

दोनों स्पेस एजेंसी का यह संयुक्त अभियान क्या है? इससे क्या हासिल होगा? इसमें नासा की और इसरो की क्या भूमिका होगी? आइए जानते हैं.

ये उपग्रह पूरी पृथ्वी का मानचित्र तैयार करेगा और इसमें हो रहे भौगोलिक बदलावों को लगातार (हर 12 दिन में दो बार) रिकॉर्ड करेगा. इनमें धरती की सतह पर जमी बर्फ से लेकर उसके ज़मीनी हिस्से, इकोसिस्टम में बदलाव, समंदर के जलस्तर में बदलाव और भूजल स्तर से जुड़े आंकड़े जमा करना प्रमुख है.

By admin