• Wed. Aug 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इस्मत चुग़ताई: अश्लीलता के आरोप और ऐसा जवाब कि जज भी हँस पड़े

Byadmin

Aug 20, 2025


मशहूर लेखिका इस्मत चुग़ताई की तस्वीर

इमेज स्रोत, PENGUIN BOOKS

इमेज कैप्शन, मशहूर लेखिका इस्मत चुग़ताई को उनकी कहानी ‘लिहाफ़’ के लिए काफ़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं

दिसंबर, 1944 की एक शाम क़रीब चार बजे इस्मत चुग़ताई के घर की घंटी बजी. नौकर ने दौड़कर आकर बताया कि बाहर पुलिस खड़ी है.

इस्मत के पति शाहिद बाहर गए. उन्होंने पुलिस वालों से पूछा, ‘माजरा क्या है?’ पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा- ‘हम समन लेकर आए हैं.’

शाहिद ने पूछा- “समन? क्यों और किसके लिए?” पुलिस इंस्पेक्टर ने जवाब दिया, “इस्मत चुग़ताई के लिए. उन्हें सामने लाइए. समन लाहौर से आया है.”

इस्मत चुग़ताई ने अपनी आत्मकथा ‘माय फ़्रेंड, माय एनेमी’ में लिखा, “मैं दरवाज़े तक नंगे पाँव चली आई. मैंने पूछा ‘ये किस तरह का समन है?’ पुलिसवाले ने कहा, ‘आप ख़ुद पढ़ लीजिए’.”

By admin