• Thu. Nov 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इस्लामाबाद ब्लास्ट: पाकिस्तान दौरे पर गए कई श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने घर लौटने की मांग की

Byadmin

Nov 13, 2025


श्रीलंका और पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैच की सिरीज हो रही है

पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है.

हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पाकिस्तान दौरा जारी रखने को कहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि कुछ श्रीलंकाई क्रिकेटर वापस लौटना चाहते थे.

कुछ श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने इस्लामाबाद में हुए एक घातक बम विस्फोट में 12 लोगों के मारे जाने के बाद सुरक्षा संबंधी चिंता जताई थी.

साल 2009 में पाकिस्तान का दौरा कर रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर चरमपंथी हमला हो चुका है. इस हमले में श्रीलंकाई टीम के कुछ खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

श्रीलंका क्रिकेट (बोर्ड) ने कहा है कि उसने इस घटनाक्रम के बाद तुरंत खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी चिंताओं पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर गंभीरता से काम किया जा रहा है.

By admin