• Tue. Nov 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इस्लामाबाद में एक कोर्ट के बाहर धमाका, कम से कम 10 लोग ज़ख़्मी

Byadmin

Nov 11, 2025


धमाका

इमेज स्रोत, Zulqarnain

इमेज कैप्शन, धमाका किस तरह से हुआ है यह अभी तक साफ़ नहीं है

बीबीसी उर्दू ने बताया है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर जी-11 में कचहरी के बाहर धमाका हुआ है.

पुलिस के मुताबिक़, इस धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह विस्फोट किस तरीक़े का था इसके बारे में पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है, लेकिन अदालत को वकीलों, जजों और आम लोगों से खाली करा दिया गया है.

पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.

By admin