• Sun. Sep 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

इस देश ने बनाई पहली एआई कैबिनेट मंत्री, कतई बर्दाश्त नहीं करेगी रिश्वतख़ोरी

Byadmin

Sep 14, 2025


अल्बानिया

इमेज स्रोत, ADNAN BECI/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, अल्बानिया ने बनाई दुनिया की पहली एआई मंत्री जिसका नाम है डिएला

आम तौर पर सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों के बारे में कहा जाता है कि “उनके पास दिल नहीं होता.”

अल्बानिया ने इसी बात को एक अलग मायने देते हुए पहली बार एक एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) मंत्री नियुक्त कर दी है.

यहां ज़रूरी है कि समझा जाए कि यह आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस विभाग के लिए मंत्री नहीं है, बल्कि सचमुच एक एआई से तैयार कैबिनेट सदस्य है.

नई मंत्री का नाम रखा गया है डिएला. प्रधानमंत्री एडी रामा ने उन्हें 11 सितंबर को अपनी नई कैबिनेट का हिस्सा बनाया, यानी मई में चौथी बार चुनाव जीतने के चार महीने बाद.

By admin