इमेज स्रोत, Getty Images
न्यू चंडीगढ़ में भारत और दक्षिण
अफ़्रीका के बीच खेली जा रही टी20 क्रिकेट
सिरीज़ के दूसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 51 रनों से हरा दिया.
क्विंटन डि कॉक ने सिर्फ़ 46 गेंदों पर शानदार 90 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके लगाए.
जबकि डोनोवन फ़रेरा (16 गेंदों पर 30 रन) और डेविड
मिलर (12 गेंदों पर 20 रन) ने दक्षिण अफ़्रीका को 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 213 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.
भारत की शुरुआत ही पटरी से उतरती
दिखी क्योंकि पावरप्ले
के अंदर ही शुभमन गिल, अभिषेक
शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट गिर गए.
सिर्फ तिलक वर्मा का प्रदर्शन अच्छा
रहा, जिन्होंने 34 गेंदों
पर 62 रन बनाए. भारत 19.1 ओवर में 162 रन ही बना सका.
इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीका की टीम पांच
मैचों की टी20 सिरीज़ में 1-1 की बराबरी पर आ गई.
इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने भारत
को 214 रन का लक्ष्य दिया था.
भारत की गेंदबाज़ी की बात करें तो
वरुण चक्रवर्ती को छोड़कर सभी महंगे साबित हुए.
तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इस
मैच में अपने प्रदर्शन को शायद भूलना चाहेंगे.
उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 54 रन दिए और एक ओवर में ही 7 वाइड गेंदें फेंकी.
दक्षिण अफ़्रीका और भारत पांच टी20
इंटरनेशनल मैचों की सिरीज़ खेल रहे
हैं. सिरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने 101 रनों से जीत दर्ज की थी.