• Wed. Sep 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘इस पद की गरिमा…’, उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत पर क्या बोले धनखड़?

Byadmin

Sep 10, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिन उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आए। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 452 मतों से जीत हासिल की। इस जीत पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar on VP Election) ने भी खुशी जाहिर की है।

जगदीप धनखड़ का कहना है कि सीपी राधाकृष्णन के अनुभवों से उपराष्ट्रपति पद की गरिमा और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। जुलाई में इस्तीफे के बाद यह जगदीप धनखड़ का पहला सार्वजनिक बयान है।

पूर्व उपराष्ट्रपति का बयान

मंगलवार की शाम उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आए, जिसमें NDA के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी ने 300 वोट हासिल किए। इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा-

उपराष्ट्रपति पद पर आपकी (सीपी राधाकृष्णन) की जीत जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की आपके प्रति विश्वास और कॉन्फीडेंस को दर्शाता है। आपको पब्लिक लाइफ का काफी अनुभव रहा है। आपके नेतृत्व में इस पद (उपराष्ट्रपति) की गरिमा और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। धनखड़ ने इसकी वजह स्वास्थ्य कारणों को बताई थी। वहीं, इस्तीफे के बाद से धनखड़ ने न ही कोई बयान दिया था और न ही अभी तक किसी सार्वजनिक स्थान पर नजर आए हैं।

By admin