• Sat. Nov 2nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

इस बार रेकॉर्ड जीएसटी से भरा सरकार का खजाना, 1.87 लाख करोड़ रुपये का हुआ कलेक्शन – gst collection in october 2024 soar by 9 percent records second highest collection

Byadmin

Nov 2, 2024


नई दिल्ली: इस बार सरकार को गुड्स और सर्विस टैक्स (जीएसटी) से बड़ी रकम मिली है। अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये का रहा। सालाना आधार पर इसमें 8.9 फीसदी की तेजी आई है। पिछले साल अक्टूबर में यह 1.72 लाख करोड़ रुपये था। यह लगातार 8वां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। जीएसटी कलेक्शन में हुई वृद्धि दर्शाती है कि देश में आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले सुधार हो रहा है।
Bibek Debroy Death: किसानों पर टैक्स लगाने का सुझाव देकर उड़ाई थी मोदी सरकार की नींद, वित्त मंत्री को देनी पड़ी थी सफाई

अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन

यह चालू वित्त वर्ष का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। अब तक सबसे बड़ा 2.10 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन इस साल अप्रैल में दर्ज किया गया था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी और सेस सभी में तेजी देखी गई है।

अक्टूबर में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के रूप में 33,821 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। वहीं स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) कलेक्शन 41,864 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा बीते महीने सरकार को 99,111 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) और 12,550 करोड़ रुपये का सेस कलेक्ट हुआ है।

थम गई गिरावट

जीएसटी कलेक्शन में लगातार दो महीनों में आ रही गिरावट का सिलसिला अक्टूबर के महीने में थम गय। जुलाई में 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपये के बाद अगस्त में कलेक्शन मासिक आधार पर 3.8% घटकर 1.75 लाख करोड़ और सितंबर में 1.14% घटकर 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा था। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में GST संग्रह मासिक आधार पर 8.1% बढ़ा है। हालांकि फेस्टिव सीजन होने पर भी अक्टूबर में सालाना बढ़त 10% से ज्यादा नहीं हो पाई।

सात महीनों में बढ़ गया कलेक्शन

चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में जीएसटी कलेक्शन 9.4 फीसदी बढ़कर 12.74 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11.64 लाख करोड़ रुपये था।

डोमेस्टिक ट्रांजेक्शन से जीएसटी 10.6 फीसदी बढ़कर लगभग 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि माल के आयात से रेवेन्यू पिछले वर्ष के आंकड़ों की तुलना में 4 प्रतिशत बढ़कर 45,096 करोड़ रुपये हो गया।

रिफंड में भी आई बढ़ोतरी

इस दौरान रिफंड पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.2 फीसी बढ़कर 19,306 करोड़ रुपये हो गया है। रिफंड को समायोजित करने के बाद कुल जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़त हुई है।

By admin