• Fri. Sep 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ईंट-सीमेंट ढोने से मेडिकल कॉलेज पहुंचने तक, शुभम ने किसी चीज को अपने सपने के रास्ते में आने नहीं दिया

Byadmin

Sep 19, 2025


 शुभम
इमेज कैप्शन, जब शुभम का रिज़ल्ट आया तो वह बेंगलुरु में मज़दूरी कर रहे थे

ओडिशा के खोरधा ज़िले के शुभम नीट एग्ज़ाम पास करने के बाद से ही चर्चा में हैं. अब उन्हें एक मेडिकल कॉलेज में दाख़िला भी मिल गया है.

शुभम का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ समय में हुई चीज़ों पर यक़ीन ही नहीं हो पा रहा और अब भी यह किसी सपने जैसा लगता है.

वह कहते हैं कि अपने माता-पिता को मज़दूरी करते देख वे हमेशा सोचते थे कि घर की आर्थिक स्थिति बदलने के साथ ही दूसरों के लिए भी कुछ करेंगे.

डॉक्टर बनने का सपना उनके दिल-दिमाग़ पर काफ़ी पहले से छाया हुआ था और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने ख़ुद भी मज़दूरी की.

By admin