• Fri. Oct 4th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव का कच्चे तेल की क़ीमतों पर असर

Byadmin

Oct 4, 2024


बेरूत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइल के हमलों के बाद दक्षिणी बेरूत के दहिए इलाक़े में उठाता धुआं

लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी
इलाक़ों में बड़े धमाकों की आवाज़ सुनी गई है. बेरूत से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक़ यह
इलाक़ा स्थानीय हवाई हड्डे के ठीक बाहर है और यहां इसराइल ने हमला किया है.

हालाँकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस हमले का मक़सद किसे निशाना बनाना था, लेकिन यह इलाक़ा हिज़्बुल्लाह का मज़बूत गढ़ है.

इससे पहले इसराइली सेना ने इस इलाक़े की
दो इमारतों से लोगों को बाहर निकल जाने को कहा था.

इस बीच लेबनानी सेना ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में उसके दो सैनिक मारे गए हैं. इसराइल इस इलाक़े में हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ ज़मीनी कार्रवाई कर रहा है. इसराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में आम लोगों को कई गांवों को खाली करने आदेश भी दिया है.

इसराइल ने वेस्ट बैंक में भी हमास के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई की है. वेस्ट बैंक में फ़लस्तीनी
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वहाँ इसराइली हमले में कम से कम 18 लोगों की
मौत हो गई है.

अधिकारियों के मुताबिक़ इसराइल ने
तुल्कार्म शरणार्थी कैंप पर हवाई हमले किए हैं.

इसराइल ने कहा है कि इस उसने हमले में
हमास के वरिष्ठ सदस्य ज़ाही याशर अब्द अल रज़ाक़ को मार दिया है.

By admin