• Wed. Aug 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ईरान की जेल पर इसराइली हमला: ‘मुझे लगा मैं मरने वाली हूं’

Byadmin

Aug 27, 2025


एक बाज़ार में मौजूद मोताहरेह गूनेई

इमेज स्रोत, Supplied

इमेज कैप्शन, मोताहरेह गूनेई एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो इसराइली हमले के वक़्त एविन जेल की काल कोठरी में बंद थीं.

“जब इसराइल ने हमला किया तो वो मेरे लिए सबसे बुरा लम्हा नहीं था. मेरे लिए नरक में जाने जैसा लम्हा वो था जब हमले के बाद मेरी सेल का दरवाज़ा नहीं खोला गया.”

मोताहरेह गूनेई ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में 23 जून के दिन को याद करते हुए ये कहा.

पॉलिटिकल एक्टिविस्ट गूनेई उस दिन ईरान की एविन जेल में क़ैद थीं जब इसराइल ने इसे निशाना बना कर हमला किया.

वो तब एक काल कोठरी में बंद थीं. उन्हें फ़िलहाल कुछ समय के लिए रिहा किया गया है.

By admin