• Sun. Jan 18th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान की सैन्य ताक़त और भौगोलिक स्थिति अमेरिका के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

Byadmin

Jan 18, 2026


ट्रंप और आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई
इमेज कैप्शन, आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने ईरान में विरोध प्रदर्शनों में मौतों के लिए डोनाल्ड ट्रंप को ज़िम्मेदार ठहराया है

हाल ही में ऐसा लग रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर सैन्य कार्रवाई का मन बना चुके हैं. इसकी आशंका तब और बढ़ गई जब अमेरिका ने ईरान को लेकर एडवाइज़री जारी की.

क़तर के अपने अल-उदैद एयर बेस, जो कि मध्य पूर्व में अमेरिका का सबसे बड़ा एयर बेस है, वहां से कुछ सैनिकों को हटने के आदेश जारी कर दिए.

ट्रंप ने यहां तक कहा दिया कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी देता है तो अमेरिका कड़ी कार्रवाई करेगा, हालाँकि गुरुवार की शाम तक ईरान से फांसी को मुल्तवी करने की ख़बर आ गई.

फिर ट्रंप ने भी कहा, “हमें बताया गया है कि ईरान में हत्याएं रुक गई हैं. फांसी देने की कोई योजना नहीं है.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin