• Sun. Jan 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ईरान के परमाणु कार्यक्रम के पिता कहे जाने वाले वैज्ञानिक की हत्या रिमोट कंट्रोल वाली मशीनगन से कैसे की गई थी?- विवेचना

Byadmin

Jan 12, 2025


ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फ़ख़रज़ादे

इमेज स्रोत, SIMON&SCHUSTER

इमेज कैप्शन, ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फ़ख़रज़ादे को मोसाद ने निशाना बनाया था

जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के तीन हफ़्ते बाद 27 नवंबर, 2020 को मोसाद ने अपने अब तक के सबसे सनसनीखेज़ ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

ईरान के सैनिक परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख मोहसेन फ़ख़रज़ादे को तेहरान के 40 मील पूर्व में गोलियों का निशाना बनाया था. वे काले रंग की निसान टिएना गाड़ी में चल रहे थे. बुरी तरह से घायल और लहूलुहान फ़ख़रज़ादे अपनी कार से निकलकर बाहर गिर गए थे.

फ़ख़रज़ादे को तुरंत हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया लेकिन शाम 6 बजकर 17 मिनट पर ईरान के रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी करके ऐलान किया कि फ़ख़रज़ादे अब इस दुनिया में नहीं रहे.

उनको शहीद घोषित किया गया और अगले दिन ईरान के हरे, सफ़ेद और लाल धारियों वाले झंडे से लिपटे उनके ताबूत को ईरान के मुख्य पवित्र स्थानों पर ले जाया गया. हत्या के तीन दिन बाद उन्हें तेहरान में इमामज़ादा सालेह मस्जिद में दफ़ना दिया गया.

By admin