इमेज स्रोत, PID
पाकिस्तान ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समर्थन देने की घोषणा की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि ईरान को परमाणु ऊर्जा के ‘शांतिपूर्ण तरीक़े से इस्तेमाल’ करने का अधिकार है.
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, “पाकिस्तान शांतिपूर्ण परमाणु ताक़त हासिल करने के लिए ईरान के साथ खड़ा है.”
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने हाल ही में ईरान पर हुए इसराइली हमलों की निंदा की और देश की रक्षा करने पर ईरान की तारीफ़ की.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान पाकिस्तान के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान के मुताबिक़, पाकिस्तान और ईरान ने 12 समझौतों और एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
इनमें व्यापार, कृषि, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, सूचना एवं संचार और समुद्री सुरक्षा समेत अन्य मामलों पर सहयोग शामिल है.