• Sun. Apr 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ईरान के सबसे बड़े बंदरगाह में विस्फोट, चार की मौत और कम से कम 500 लोग घायल

Byadmin

Apr 26, 2025


विस्फोट के बाद की तस्वीर

इमेज स्रोत, Mohammad Rasoul Moradi/Anadolu via Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद राजाई बंदरगाह में हुए विस्फोट में 500 से अधिक लोग घायल हैं

ईरान की सरकारी मीडिया से आ रही ख़बरों के अनुसार देश के दक्षिणी शहर बांदर अब्बास के शाहिद राजाई बंदरगाह पर एक भीषण विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और लगभग 500 लोग घायल हो गए हैं.

ये विस्फोट शनिवार सवेरे शाहिद राजाई बंदरगाह ज़िले में हुआ. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि आसपास के दफ्तरों की खिड़कियां टूट गईं और कम से कम एक इमारत की छत गिर गई.

घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धमाके के वक्त लोग वहां से भाग रहे हैं और कई लोग सड़कों पर घायल अवस्था में पड़े हैं.

मिल रही रिपोर्टों के अनुसार कई लोग धमाके के कारण टूटी इमारत के हिस्से के नीचे दब गए हैं.

By admin