• Tue. Nov 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई ने अमेरिका के साथ सहयोग के लिए रखीं ये तीन शर्तें

Byadmin

Nov 4, 2025


सोमवार को ईरान में स्टूडेंट्स को संबोधित करने के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सोमवार को ईरान में स्टूडेंट्स को संबोधित करने के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई का कहना है कि ईरान और अमेरिका के बीच ‘मूलभूत असंगतियां और हितों का टकराव’ है लेकिन अगर कुछ शर्तें पूरी की जाएं तो दोनों देशों के बीच ‘सहयोग’ मुमकिन है.

ईरान की राजधानी तेहरान में अमेरिकी दूतावास पर कब्ज़े की वर्षगांठ पर स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए ख़ामेनेई ने यह टिप्पणी दी.

उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका ज़ायनिस्ट शासन (इसराइल) का समर्थन पूरी तरह छोड़ दे, इस क्षेत्र से अपने सैन्य ठिकाने हटा ले और यहां के मामलों में दखल देना बंद कर दे तो इसपर (सहयोग) विचार किया जा सकता है.”

ख़ामेनेई की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन लगातार ईरान पर दबाव बढ़ाने को लेकर ज़ोर दे रहा है.

ख़ामेनेई ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ‘ईरान के साथ सहयोग के लिए अमेरिकियों के अनुरोध पर हाल-फ़िलहाल में नहीं बल्कि बाद में विचार किया जाएगा.’

By admin