• Thu. May 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ईरान के हूती विद्रोहियों को समर्थन पर सख़्त अमेरिका, कही ये बात

Byadmin

May 1, 2025


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का एक विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का एक विमान (फ़ाइल फ़ोटो)

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस यानी हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अधिकारियों ने बताया कि ये पाबंदी 1 मई से 23 मई तक लागू रहेगी. इस संबंध में बुधवार शाम को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) ने एक नोटम जारी किया है.

हवाई क्षेत्र में उड़ानों के संबंध में नोटम यानी ‘नोटिस टू एयरमेन’ जारी किया जाता है.

इस पाबंदी का मतलब है कि पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों, पाकिस्तानी एयरलाइंस और ऑपरेटरों की ओर से चलने वाले, इनके स्वामित्व वाले या लीज़ पर दिए गए विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र उपलब्ध नहीं होगा.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि यह प्रतिबंध पाकिस्तान के सैन्य विमानों पर भी लागू होगा.

नहीं हैं सीधी उड़ानें

भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है. पाकिस्तानी एयरलाइंस सिंगापुर, मलेशिया और दूसरे पूर्वी एशियाई देशों की ओर अपनी उड़ानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करती हैं.

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई कदम उठाए. इसमें सिंधु जल संधि को ‘निलंबित’ करना, अटारी में एकमात्र चालू लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है.

जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और तीसरे देशों के ज़रिए भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित कर दिया.

सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने कहा है कि अगर पानी रोकने या मोड़ने की कोशिश की गई तो वह इसे ‘युद्ध का एलान’ मानेगा.

By admin