• Sun. Oct 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ईरान पर इसराइली हमला: इस मामले में अब तक क्या-क्या पता है, आगे क्या होगा

Byadmin

Oct 26, 2024


तेहरान में लोगों को तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी

इमेज स्रोत, Getty Images

इस महीने की शुरुआत में ईरान ने इसराइल पर क़रीब 200 मिसाइल दाग़े थे, इस हमले में इसराइल को कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ था. इसके जवाब में शनिवार की सुबह इसराइल ने ईरान पर “सटीक और निशाना लगाकर” हवाई हमले किए हैं.

ईरान पर इसराइल का हमला मध्य पूर्व में जारी तनाव की कड़ी में सबसे ताज़ा घटना है, जिसकी वजह से कई महीनों से एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंका खड़ी हो रही है. हालाँकि इन हमलों से ईरान को अब तक किसी बड़े नुक़सान की ख़बर नहीं है.

शनिवार दोपहर को ईरान ने कहा उसके सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों में दो सैनिक मारे गए. शाम होते-होते ईरान ने इन हमलों में दो और सैनिकों की मौत की ख़बर दी. शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि इसराइल के जितने बड़े हमले की आशंका थी, ये उससे कहीं ज़्यादा छोटे थे.

जानते हैं कि ईरान और इसराइल के बीच चल रहे तनाव और ताज़ा हमलों के बारे में अब तक क्या-क्या पता हैं.

By admin