• Sat. Oct 26th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ईरान पर इसराइली हवाई हमले पर अमेरिकी रक्षा विभाग के हेडक्वार्टर ने क्या कहा?

Byadmin

Oct 26, 2024


पेंटागन में संबोधन देते अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रेस सेक्रेटरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेंटागन में संबोधन देते अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रेस सेक्रेटरी (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिकी रक्षा विभाग के
मुख्यालय पेंटागन का कहना है कि इसराइल के ईरान पर किए गए हवाई हमलों में अमेरिका शामिल नहीं है.

इसराइल ने ईरान पर हवाई
हमले शुरू कर दिए हैं. पेंटागन ने कहा है कि इसराइल ने पहले ही हमें हमले के बारे
में सूचना दे दी थी.

इसके अलावा अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ईरान पर इसराइली हमले के बारे
में सूचना दे दी गई है.

एक अमेरिकी अधिकारी ने बीबीसी के यूएस न्यूज़ पार्टनर
सीबीएस को बताया कि राष्ट्रपति को इसराइली हवाई हमलों के बारे में सूचना दे दी गई
है और वे पूरी घटना पर बारीक़ी से नज़र बनाए हुए हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ उपराष्ट्रपति कमला
हैरिस को भी इसराइली हमले के बारे में सूचना दी गई है और वे भी मामले पर अपनी
बारीक नज़र बनाए हुई हैं.

ईरान पर शुरू किए गए हवाई हमले को लेकर इसराइली सेना
का कहना है कि वो ‘ईरान के सैन्य ठिकानों
पर सटीक हमले’ कर रही है.

वहीं ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी तेहरान
में तेज़ धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.

हमलों के कारण के बारे में बताते हुए बीबीसी के मध्य पूर्व क्षेत्र के संपादक सेबेस्टियन
अशर का कहना है कि, ईरान पर इसराइली हमला जवाबी
कार्रवाई हो सकती है.

सेबेस्टियन अशर के मुताबिक़, ईरान ने महीने भर पहले इसराइल पर 200
बैलेस्टिक मिसाइलें दागी थीं. इसराइली हमले उसी का जवाब हैं.

By admin