• Sat. Jan 31st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान पर संभावित अमेरिकी हमला इस बार अलग क्यों हो सकता है?

Byadmin

Jan 31, 2026


रिपोर्ट्स के अनुसार एयरक्राफ़्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन और कई गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर मध्य पूर्व क्षेत्र में पहुंच गए हैं

इमेज स्रोत, Mike Blake/Reuters

इमेज कैप्शन, रिपोर्ट्स के अनुसार एयरक्राफ़्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन और कई गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर मध्य पूर्व क्षेत्र में पहुंच गए हैं

अमेरिकी नौसेना का यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अमेरिकी सेंट्रल कमांड के दायित्व वाले इलाक़े में ईरान के जल क्षेत्र के क़रीब पहुंच गया है. इससे यह आशंका बढ़ गई है कि हालात किसी बड़े टकराव की ओर बढ़ सकते हैं.

यह तैनाती ऐसे समय में हुई है जब ईरान में हाल के वर्षों में विरोध प्रदर्शनों को सबसे व्यापक और हिंसक तरीके से कुचला गया है. इससे यह भी साफ़ होता है कि अमेरिका और ईरान अब सीधे टकराव के कितने क़रीब आ गए हैं.

ईरान के नेता इस समय दोतरफ़ा दबाव में हैं.

एक तरफ़ ऐसा आंदोलन है जो अब सीधे-सीधे शासन को हटाने की मांग कर रहा है, और दूसरी तरफ़ अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपनी मंशा जानबूझकर साफ़ नहीं की है. इससे न सिर्फ़ ईरान में, बल्कि पहले से ही अस्थिर पूरे इलाक़े में बेचैनी बढ़ गई है.

By admin