• Mon. Jan 19th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान में क्या हमेशा के लिए इंटरनेट बंद हो जाएगा?

Byadmin

Jan 19, 2026


ईरान की हथियारबंद स्पेशल सेना का एक जवान

इमेज स्रोत, NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, ईरान में 8 जनवरी से इंटरनेट बंद है

ईरान में इंटरनेट शटडाउन के दस दिन हो गए हैं. यह देश में उन सबसे लंबे दौर में से एक है जब इंटरनेट तक लोगों की पहुंच नहीं है. इसकी वजह से नौ करोड़ से ज़्यादा नागरिक सभी इंटरनेट सेवाओं से कट गए हैं. इसके अलावा फ़ोन और टेक्स्ट मैसेजिंग में भी रुकावट आई है.

ईरानी सरकार ने 8 जनवरी को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं, ज़ाहिर तौर पर इसके पीछे का मक़सद लोगों के असंतोष को दबाना और प्रदर्शनकारियों पर सरकारी कार्रवाई को दुनिया के अन्य देशों के सामने आने से रोकना था.

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा कि बाहर से निर्देशित हो रहे “आतंकवादी अभियानों” को रोकने के मक़सद से इंटरनेट को बंद किया गया.

सरकार ने यह नहीं बताया है कि इंटरनेट सेवाएं कब वापस आएंगी, लेकिन नई न्यूज़ रिपोर्टों से पता चलता है कि पर्दे के पीछे ईरानी अधिकारी इसे स्थायी रूप से प्रतिबंधित करने की योजना बना रहे हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin