• Mon. Jan 19th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान में दस भारतीयों को जेल भेजने और छह को नज़रबंद किए जाने का पूरा मामला क्या है?

Byadmin

Jan 19, 2026


डूंगा राजशेखर, चीफ़ ऑफ़िसर अनिल कुमार सिंह और मसूद आलम

इमेज स्रोत, Mohd Sartaj Alam/BBC

इमेज कैप्शन, ईरान ने बीते साल दिसंबर में एक जहाज़ को अपने कब्ज़े में लिया था. (बाएं से दाएं) डूंगा राजशेखर, चीफ़ ऑफ़िसर अनिल कुमार सिंह और मसूद आलम इस जहाज़ पर सवार हैं

ईरान की मौजूदा सरकार के ख़िलाफ़ हाल ही में लोग सड़कों पर उतरे थे और अमेरिका वैश्विक मंच पर ईरान पर कार्रवाई करने के संकेत दे रहा था.

ऐसे दौर में ईरान में भारत के 16 लोग नज़रबंद कर रखे गए हैं, इनमें से दस लोगों को जेल में डाल दिया गया है.

ईरान के मौजूदा संकट को देखते हुए इन लोगों के परिवार वाले भी अनिश्चितता के भंवर में फंसे हुए हैं.

दरअसल, बीते साल आठ दिसंबर को अवैध डीज़ल रखने के आरोप में ईरानी अधिकारियों ने 18 क्रू मेंबर सहित समुद्री जहाज़ ‘एमटी वैलेंट रोर’ को डिब्बा बंदरगाह के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से अपने कब्ज़े में ले लिया था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin