• Sun. Jan 18th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान में प्रदर्शनों में मारे गए कुछ लोगों की कहानियां

Byadmin

Jan 18, 2026


8 जनवरी को काशानी, तेहरान की ओर मार्च करते प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, User generated content

इमेज कैप्शन, 8 जनवरी को काशानी, तेहरान की ओर मार्च करते प्रदर्शनकारी

    • Author, सराह नामज़ू और रोज़ा असदी
    • पदनाम, बीबीसी फ़ारसी

8 जनवरी को तेहरान में एक प्रदर्शन में शामिल होने के बाद जब रज़ा घर लौट रहे थे, तो उन्होंने सुरक्षा के ख़याल से अपनी पत्नी मरियम को बांहों में लेकर ढकने की कोशिश की. बाद में उन्होंने परिवार के एक सदस्य को बताया, “अचानक मुझे लगा जैसे कि मेरा हाथ बहुत हल्का हो गया, मेरे हाथों में सिर्फ़ उसकी जैकेट रह गई थी.”

मरियम को गोली लग चुकी थी और उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था कि गोली किसने चलाई, कहां से आई.

रज़ा डेढ़ घंटे तक मरियम के शव को लेकर चलते रहे. थकान से चूर होकर वह एक गली में बैठ गए. थोड़ी देर बाद पास के एक घर का दरवाज़ा खुला. वहां रहने वाले लोग उन्हें अपने गैराज में ले गए, एक सफ़ेद चादर लाए और मरियम के पार्थिव शरीर को उसमें लपेट दिया.

कुछ दिन पहले एक प्रदर्शन में जाते हुए मरियम ने अपने सात और 14 साल के बच्चों को बताया था कि देश में क्या हो रहा है. उन्होंने कहा था, “कभी-कभी मम्मी-पापा प्रदर्शन में जाते हैं और वापस नहीं आते.”

By admin