• Thu. Jan 15th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान में प्रदर्शन: पाकिस्तान लौट कर आने वालों ने बताया सड़कों पर पुलिस और लोगों के बीच कैसे छिड़ी है जंग

Byadmin

Jan 15, 2026


ईरान के प्रदर्शन के दौरान मारे गए सुरक्षाकर्मियों के जनाज़े में पहुंची एक महिला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ईरान के प्रदर्शन के दौरान मारे गए सुरक्षाकर्मियों के जनाज़े में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

ईरान में पिछले दो हफ़्तों से जारी विरोध प्रदर्शनों की वजह से वहां की स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों में ईरान से पाकिस्तान आने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने वहां ‘अराजकता’ के हालात देखे हैं.

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन 28 दिसंबर को शुरू हुए थे. उस दिन तेहरान में स्थानीय व्यापारी अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले ईरानी मुद्रा रियाल की क़ीमत में एक और बड़ी गिरावट के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए थे.

इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान होने वाली मौतों की सही संख्या जानना मुश्किल है क्योंकि देश में अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों पर पाबंदियां हैं और पिछले पांच दिनों से इंटरनेट भी बंद है. ईरान की ‘तसनीम न्यूज़ एजेंसी’ के मुताबिक़ इन प्रदर्शनों में 114 सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी मारे गए हैं.

ईरान से अलग-अलग तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं. इस दौरान ईरान में सरकार के समर्थन में भी रैलियां देखी गई हैं और ईरानी सरकार ने आरोप लगाया है कि देश में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इसराइल का हाथ है

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin