• Thu. Jan 1st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान में सरकार के ख़िलाफ़ क्यों लोग सड़कों पर उतर पड़े हैं?

Byadmin

Jan 1, 2026


ईरान का शहर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, राजधानी तेहरान समेत ईरान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं

ईरान में बढ़ती महंगाई और डॉलर के मुक़ाबले गिरती ईरानी मुद्रा रियाल की क़ीमत को लेकर विरोध प्रदर्शन चौथे दिन में दाख़िल हो चुका है.

इन नए विरोध प्रदर्शनों की लहर राजधानी तेहरान से शुरू होकर देश के कई दूसरे शहरों में फैल गई है.

विरोध प्रदर्शन रविवार को तेहरान के ग्रैंड बाज़ार के दुकानदारों की ओर से तब शुरू हुए जब खुले बाज़ार में ईरानी रियाल अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था.

उसके बाद से बीबीसी फ़ारसी ने वेरिफ़ाई किए वीडियो में पाया कि कराज, हामेदान, केशम, मलार्ड, इस्फ़हान, करमानशाह, शिराज़ और यज़्द शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin