• Wed. Jan 14th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान में हज़ारों प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की आशंका, ट्रंप ने कहा- ‘मदद रास्ते में है’

Byadmin

Jan 14, 2026


तेहरान  में सरकार के समर्थन में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, तेहरान में सोमवार को सरकार के समर्थन में प्रदर्शन हुए

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में हज़ारों लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से कहा है कि ‘मदद रास्ते में है.’

मंगलवार को कई दिनों बाद विदेश में रह रहे अपने परिवार वालों से पहली बार फ़ोन पर बात करते हुए ईरानी लोगों ने भयावह मौत और तबाही का ब्योरा दिया है.

बीबीसी फ़ारसी के संवाददाता जियार गोल का कहना है, “पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि मारे गए लोगों की संख्या हज़ारों में होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “सरकार पहले भी ताक़त का इस्तेमाल करती रही है, लेकिन इस बार जो हुआ है, वह बिल्कुल अलग है.”

By admin