• Mon. Jan 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ईरान, सऊदी अरब समेत मध्य पूर्व को लेकर ट्रंप क्या करेंगे?

Byadmin

Jan 20, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों में मध्य-पूर्व पर बड़ा फ़ोकस रहने की संभावना है.

मध्य पूर्व दुनिया का एक ऐसा अहम क्षेत्र है जहां होने वाली गतिविधियां कई देशों को प्रभावित करती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की इस क्षेत्र को लेकर क्या नीति होगी?

चुनाव जीतने के बाद और शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप जिस तरह से कई मुद्दों को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं वो उन्हें अमेरिकी इतिहास में बाक़ी के राष्ट्रपतियों से बिलकुल अलग बनाता है.

पिछले साल पांच नवंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद से ही ट्रंप लगातार अमेरिका की विदेश नीति में हस्तक्षेप करते दिख रहे हैं जबकि उन्होंने अभी औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला भी नहीं है.

लाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



By admin