• Sat. Jan 17th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ईरान: 1953 में जब अमेरिका और ब्रिटेन ने सरकार का तख़्तापलट किया

Byadmin

Jan 17, 2026


बग़ावत

इमेज स्रोत, INTERCONTINENTALE/AFP via Getty Images

उस रात ईरान की राजधानी तेहरान की फ़िज़ा में भारी बेचैनी थी. कुछ बड़ा होने वाला था.

आधी रात को सैनिकों से भरा एक ट्रक प्रधानमंत्री को गिरफ़्तार करने के लिए रवाना हुआ, लेकिन पहले से ख़बर मिल जाने की वजह से प्रधानमंत्री के वफ़ादार अधिकारियों ने उन सैनिकों को गिरफ़्तार कर लिया.

हालाँकि ऐसा ज़्यादा दिनों तक नहीं रहने वाला था. तख़्तापलट की इस साज़िश की जड़ें बहुत गहरी थीं.

यह ईरान के हालिया विरोध प्रदर्शनों की नहीं बल्कि 15 अगस्त 1953 की रात की बात है, जब ईरानी प्रधानमंत्री मोहम्मद मुसद्दिक़ को हटाने के लिए एक ऐसी साज़िश रची गई, जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन समेत ख़ुद ईरान के शाह भी शामिल थे.

मोहम्मद मुसद्दिक़ चार दिन बाद ही इस साज़िश के शिकार हुए और उनकी सरकार का तख़्ता पलट दिया गया.

By admin