इमेज स्रोत, ANI
संसद ने गुरुवार को विपक्ष के ज़ोरदार विरोध के बीच ‘वीबी- जी राम जी’ विधेयक पारित कर दिया. यह विधेयक यूपीए दौर में शुरू हुई मनरेगा योजना की जगह लेगा.
मनरेगा और केंद्र सरकार के नए अधिनियम में नाम के अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं और विपक्षी दल सरकार के इस फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं.
विधेयक के पारित होने के बाद विपक्षी नेता गुरुवार रात संसद परिसर में धरने पर बैठे रहे.
वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुरानी योजना की कमियों को दूर करने के लिए यह विधेयक ज़रूरी था.
विपक्ष ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर देशभर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा.
केंद्र सरकार ने नए अधिनियम को ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी ‘वीबी- जी राम जी’ नाम दिया है.
ये भी पढ़ें: