• Sun. Sep 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उज्जैन में पुलिस की गाड़ी शिप्रा नदी में गिरी, थाना प्रभारी का शव बरामद; 2 अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश जारी

Byadmin

Sep 7, 2025


उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है। बीती रात एक पुलिस गाड़ी नदी में गिर गई जिसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सवार थे। थाना प्रभारी का शव बरामद हो गया है जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है। घटना शनिवार रात लगभग 930 बजे हुई जब शिप्रा नदी के पुल से गुजरते हुए कार अचानक नदी में जा गिरी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। तेज बारिश के कारण देशभर में नदियां उफान पर हैं। मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में भी शिप्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बीती रात पुलिस की एक गाड़ी इस नदी में गिर गई, जिसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सवार थे। थाना प्रभारी का शव मिला है, वहीं अन्य दो पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह हादसा शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे हुआ। शिप्रा नदी के बड़े पुल से गुजरते हुए कार अचानक नदी में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। पिछले 11 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक 2 पुलिसकर्मियों का पता नहीं चल रहा है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

comedy show banner
comedy show banner

By admin