• Fri. Feb 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उत्तराखंड का चमोली हिमस्खलन: 41 मज़दूर अब भी फंसे, अब तक क्या क्या पता है?

Byadmin

Feb 28, 2025


उत्तराखंड

इमेज स्रोत, @suryacommand

इमेज कैप्शन, गढ़वाल सेक्टर में बीआरओ कैंप के पास हिमस्खलन हुआ है.

शुक्रवार को उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मज़दूर बर्फ़ में दब गए, जिनमें से बाद में 16 मज़दूरों को बचा लिया गया है. इन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चमोली के ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि “माणा गांव और माणा पास के बीच सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के समीप हिमस्खलन की सूचना मिली है.”

उन्होंने बताया था, “यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग निर्माण में 57 मज़दूरों के होने की जानकारी मिली है. बचाव कार्य के लिए सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ़, एसडीआरफ़ की रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया है.”

समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के माध्य्म से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें घुटनों तक बर्फ़ के बीच राहत और बचाव कर्मी जूझते दिख रहे हैं.

By admin