• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

उत्तराखंड: ‘नकल जिहाद’ का आरोप लगाने के बाद बीजेपी सरकार को कैसे झुकना पड़ा

Byadmin

Oct 1, 2025


पेपर लीक

इमेज स्रोत, Asif Ali/BBC

इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में पेपर लीक के मुद्दे पर युवाओं में काफ़ी आक्रोश है और इसने राज्य सरकार को बैकफ़ुट पर ला दिया है

उत्तराखंड में पेपर लीक के विरोध में बेरोज़गार युवाओं के नौ दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार को अपना रुख़ बदलना पड़ा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड से सटी सड़क पर धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से बातचीत में कहा, “पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी. साथ ही, परीक्षा देने वाले छात्रों पर दर्ज मुक़दमे वापस लिए जाएंगे. इसके लिए युवाओं को नामों की सूची देनी होगी.”

शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को “नकल जिहाद” कहकर अलग रंग देने की कोशिश की थी, लेकिन युवाओं के व्यापक विरोध और आंदोलन ने सरकार को बैकफ़ुट पर ला दिया.

धामी को आख़िरकार सीबीआई जांच की घोषणा करनी पड़ी है. लेकिन उनके आश्वासन के बावजूद युवा और विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं.

By admin