• Sat. Jan 31st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल बेचने वाले युवकों की पिटाई का पूरा मामला क्या है?

Byadmin

Jan 31, 2026


उत्तराखंड में कश्मीर के युवकों से मारपीट का मामला

इमेज स्रोत, ASIF ALI

इमेज कैप्शन, पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है

उत्तराखंड के देहरादून ज़िले में दो कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हुए हमले के बाद राज्य पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि देहरादून के विकासनगर इलाके में 20 वर्षीय मोहम्मद दानिश और 18 वर्षीय ताबिश के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. दानिश और ताबिश दोनों सगे भाई हैं.

युवकों का दावा है कि धार्मिक पहचान और जम्मू-कश्मीर से होने के कारण उन पर हमला किया गया.

घटना के बाद युवकों के रिश्तेदारों और स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विकासनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय पुलिस ने फ़िलहाल इस मामले में संजय यादव नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है.

अभियुक्त संजय यादव की पत्नी ने दावा किया कि दोनों लड़कों ने उनके साथ बदतमीज़ी की और विरोध करने पर उनके पति के साथ मारपीट भी की.

By admin